दुनिया के 28 देशों में कोरोना वैक्सीन पर सबसे अधिक भरोसा भारतीयों का                                                                 

      

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री - डॉ हर्ष वर्धन

16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान विश्व में अब तक का सबसे बड़ा व्यस्क टीकाकरण अभियान माना जा रहा है। टीकाकरण के संदर्भ में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ट्वीटर के जरिये लगातार जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने बताया कि दुनिया के 28 देशों में कराये गए एडेलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर सर्वे 2021 के अनुसार, वैक्सीन पर सबसे अधिक भरोसा भारतीयों को है। देश के 80 प्रतिशत लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं। उन्होने कहा देशवासियों का ये भरोसा देश के वैज्ञानिकों और मोदी सरकार पर है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने 16 जनवरी शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा - “किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर तत्काल किसी प्रकार का कोई पंजीकरण नही होगा। पंजीकरण कराने के लिए आपको कोविन ऐप्प का इस्तेमाल करना होगा। ऐप्प के द्वारा दिए गए समय और दिनांक पर ही आपको वैक्सीन दी जाएगी। जिसके लिए आपको सेंटर पर आना होगा। साथ ही सेंटर पर आपको मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा जिसकी जानकारी आपने कोविन ऐप पर दी गई है।”

डॉ हर्ष वर्धन ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज में भ्रम दूर करने का प्रयास करते हुए कहा है कि सरकार ने टीकाकरण के लिए पहले अत्यधिक जोखिम वाले समूहों को चुना है। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर्स, फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोग, उसके बाद पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित लोग और अंत में उन सभी को उपलब्ध होगा जिन्हें ज़रूरत है। उन्होने वैक्सीन के संदर्भ में कहा कि वैक्सीन कई ट्रायल तथा परीक्षणों से गुज़रा है। यह कोरोना के खिलाफ़ सटीक और प्रभावकारी है। इससे पहले डॉ हर्ष वर्धन ने 16 जनवरी शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा - “किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर तत्काल किसी प्रकार का कोई पंजीकरण नही होगा। पंजीकरण कराने के लिए आपको कोविन ऐप्प का इस्तेमाल करना होगा। ऐप्प के द्वारा दिए गए समय और दिनांक पर ही आपको वैक्सीन दी जाएगी। जिसके लिए आपको सेंटर पर आना होगा। साथ ही सेंटर पर आपको मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा जिसकी जानकारी आपने कोविन ऐप पर दी गई है।”


इंडिया साइंस वायर

ISW/AP/HIN/15/01/2021

Latest Tweets @Indiasciencewire