सीमैप ने पुलिस और प्रशासन को सौंपा हर्बल सैनिटाइजर हैंकूल                                                                 

      

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल ऐंड एरोमेटिक प्लांट्स (सीमैप) ने सैनिटाइजर लखनऊ पुलिस को उपलब्ध कराया है। हैंकूल नाम से इस हर्बल सैनिटाइजर का पेटेंट सीमैप के पास है। सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने 500 बोतल हैंकूल सैनिटाइजर लखनऊ के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को सौंपे हैं।

सीमैप की प्रयोगशाला में तैयार हैंकूल सैनिटाइजर, सतह से संक्रमण हटाने के लिए बनाया गया सरफेस डिस्इनफेक्टेन्ट (स्बाबी) और फ्लोर क्लीनर (क्लीनजर्म) इससे पहले भी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं। कुछ समय पूर्व यह सामग्री सीमैप की ओर से लखनऊ प्रशासन को सौंपी गई है।


सीमैप की प्रयोगशाला में तैयार हैंकूल सैनिटाइजर, सतह से संक्रमण हटाने के लिए बनाया गया सरफेस डिस्इनफेक्टेन्ट (स्बाबी) और फ्लोर क्लीनर (क्लीनजर्म) इससे पहले भी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं।

डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया – “सीमैप द्वारा बनाए गये ये उत्पाद लखनऊ प्रशासन की जरूरी सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस एवं अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ, जो अग्रिम पंक्ति में कोरोनो वायरस के खिलाफ के खिलाफ लड़ाई लड़ रहें हैं, उन्हे वितरित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं।”

इन उत्पादों को बनाने में सीमैप के वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार, सुधा अग्रवाल, प्रियंका सिंह एवं क्षमा श्रीवास्तव ने विशेष योगदान दिया है।
इंडिया साइंस वायर

Latest Tweets @Indiasciencewire