गतिविधि किट

विज्ञान प्रसार द्वारा विकसित किटों और खिलौनों को इस प्रकार से विकसित और निर्मित किया गया है कि बच्चें स्वयं अपने आप से प्रयोगों एवं गतिविधियां को संपन्न कर सकें। इनको स्थानीय रूप से उपलब्ध और आसानी से प्राप्त हो सकने वाली सामग्री का उपयोग करके विकसित किया गया है इंटरैक्टिव यानी संवादमूलक गतिविधियों के माध्यम से ऐसी किटों को विकसित करने के साथ ही कई क्षेत्रों में विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को इनके माध्यम से समझाया जा सकता है। इनकी गतिविधियों के प्रदर्शन के माध्यम से विज्ञान की बुनियादी अवधारणाओं को समझाया जाता है।